- किरन पांडे
वैलेन्टाइन
डे आने वाला है और हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आने लगा है। प्रेमियों के लिये बाज़ार की
हर दुकान नायाब तोहफों से सज चुकी है। प्यार की भावना का किस तरह इज़्हार किया
जाना चाहिये या फिर आप अपने प्यार के लिये क्या क्या कर सकते है,
इस सब पर पूरा ब्यौरा लेकर बाज़ार आपके
सामने प्रस्तुत है। आप अपनी क्षमतानुसार अपने प्यार का सर्टिफिकेट आप अपने
साथी को दे सकते हैं। बात है सन् 1996 की जिस दिन किसी ने अपने
प्यार का इज़्हार मुझसे किया था। ये महज एक संयोग था पर था बहुत खूबसूरत। क्योंकि
इसके पहले मुझे इस दिन के बारे में कुछ भी पता नहीं था। शायद इसलिए कि बाज़ार ने
तब तक प्यार की दुनिया में अपनी जगह नहीं बनाई थी। दोस्तों से चर्चा हुई तो पता
चला कि ये खास दिन प्यार करने वालों का होता है।