दोस्तों,
कौन डरता है प्यार से?
यह सवाल पूछने का सबसे सही वक्त यही है जब एक ओर दक्षिणंथी ताकतें अपने सारे हथकंडे इस्तेमाल कर रही हैं कि किस तरह से प्यार करने के हक को, अपने जीवनसाथी को चुनने के हक को या अपनी यौनिकता को चुनने को चुनने के हक को छीन लिया जाए तो वहीं दूसरी ओर लगभग देश के हर कोने से खबरें आ रही हैं कि प्यार करने वालों ने इन धमकियों, नसीहतों को मानने से मना कर दिया है। और इसका विरोध करने के नित नए तरीके निकाल रहे हैं।